Thursday, May 02, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
अक्षिता रही तीनों संकायों में प्रथम ,टौणी देवी  स्कूल का परीक्षा परिणाम  92.4   प्रतिशत रहाजिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चिड़गांव के सुन्धा मतदान केंद्र का किया निरीक्षण सुजानपुर में भाजपा और कांग्रेस का एक धड़ा राकेश ठाकुर को आजाद लड़वाने को बना रहा दबावडीसी व एसपी ने जुब्बल विस क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षणबड़सर में किसान मोर्चा की बूथ विजय संकल्प बैठक आयोजितहमीरपुर से अनुराग के खिलाफ कांग्रेस में सतपाल को उतारने की "राय ज्यादा "प्राकृतिक आपदा प्रबन्धन पर पांच दिवसीय कार्यशाला आरम्भपीएम श्री आदर्श विद्यालय आनी का बोर्ड 10+2  रिजल्ट में जलवा बरकरार* 
-
हिमाचल

हिमाचल की उच्च राजनीतिक परंपराओं को भाजपा ने कलंकित किया  : दीपक शर्मा

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | April 18, 2024 05:50 PM
शिमला,
 
 
किसान कांग्रेस के  राष्ट्रीय समन्वयक दीपक शर्मा ने  हमीरपुर में आयोजित प्रैस वार्ता में भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हिमाचल की राजनीति में स्थापित उच्च राजनीतिक परंपराओं और आदर्शों को कलंकित करने में भाजपा ने अहम भूमिका निभाई है ।जिस तरह से लोकतंत्र व्यवस्था को खत्म करने का षड्यंत्र रचा गया और चुनी हुई सरकार को तोड़ने का असफल प्रयास किया गया इसके लिए भाजपा की भूमिका को इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हर रोज कह रहे हैं कि चार जून को चुनाव परिणाम आते ही हिलाचल सरकार गिर जायेगी।यह भाजपा नेता का दिव्य स्वपन है।इससे मात्र भाजपा की सत्ता लोलुप्तता जाहिर होती है जिसे प्रदेश की जनता समझ चुकी है।दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं का गणित में भी आंकलन कमजोर नजर आता है।भाजपा को पूर्ण बहुमत के लिए दस विधायक चाहिए जबकि चुनाव छः सीटों पर हो रहा है।दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस चारों लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों की छः सीटों को जीत कर इतिहास बनाएगी।
 
छः बागी पूर्व विधायकों से पूछे स्वाल कांग्रेस नेता ने कहा कि छः विद्रोही विधायकों ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव जीता था। यह लोग कांग्रेस द्वारा दी गई दस गारंटियों ओपीएस और महिलाओं को 1500 रुपया माहवार आदि के बलबूते जीत कर आए थे।अब क्योंकि यह लोग भाजपा उम्मीदवार हैं और भाजपा पुरानी पेंशन योजना के खिलाफ है अतः यह बताएं कि क्या आप भी अब ओपीएस के विरोधी हैं? हां या ना में ज़बाब दें।दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा के दस वर्षों के कार्यकाल में किसानों के साथ अन्याय हुआ।देश के चुनिंदा उद्योगपतियों के लगभग 15 लाख करोड़ के बैंक ऋण मुआफ किए गए लेकिन किसानों की ऋण मुआफी नहीं की गई।किसान नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पांच न्याय गरंतियों के माध्यम से पच्चीस गारंटियों दी हैं जिनसे गरीब अमीर की खाई को पाटने में   ऐतिहासिक कदम होगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की किसान न्याय गारंटी में एम एस पी को कानूनी दर्जा, स्वामीनाथन  आयोग की सिफारिशों को लागू करना।कृषि उत्पादों पर जी एस टी खत्म करना,कृषि ऋण मुआफ़ी आयोग की स्थापना,फसल नुकसान के तीस दिनों के भीतर मुआवजे का प्रावधान,किसान मित्र आयात निर्यात नीति निर्धारण ऐसे न्याय हैं जिनसे किसानों को लाभ प्राप्त होगा।
**देश बदल रहा है,हाथ बदलेगा हालात**
दीपक शर्मा ने कहा कि देश में बदलाव की बयार बह रही है।मोदी सरकार ने चांद माह पहले जब अपने आंतरिक सर्वे में देख लिए कि भाजपा को मात्र 170 के करीब सीटें आ रही हैं तो मीडिया में प्रायोजित प्रचार के माध्यम से 400 पार की झूठी कहानी बना कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की। धनबल, ईडीबल, सीबीआई बल के माध्यम से जनभावनाओं को प्रभावित करने की कोशिश की।कांग्रेस नेता ने कहा कि इन सब हथकंडों के बावजूद भाजपा का ग्राफ गिरा है।उन्होंने कहा कि अंतिम चरण के मतदान तक भाजपा मात्र 150 सीटों के आसपास सिमट जाएगी क्योंकि जनता भाजपा के हथकंडों को पहचान गई है।
 
भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं के सर पर बिठा दिए कांग्रेस के नेता
 
 दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ उनको भरपूर सहानुभूति है ।आज भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता मात्र दरियां बिछाने, पोस्टर लगाने और नारे लगाने तक सीमित होकर रह गया है जबकि 80 प्रतिशत कांग्रेस से आए नेता उनके सर पर बैठ चुके हैं।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चिड़गांव के सुन्धा मतदान केंद्र का किया निरीक्षण सुजानपुर में भाजपा और कांग्रेस का एक धड़ा राकेश ठाकुर को आजाद लड़वाने को बना रहा दबाव डीसी व एसपी ने जुब्बल विस क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण बड़सर में किसान मोर्चा की बूथ विजय संकल्प बैठक आयोजित हमीरपुर से अनुराग के खिलाफ कांग्रेस में सतपाल को उतारने की "राय ज्यादा " प्राकृतिक आपदा प्रबन्धन पर पांच दिवसीय कार्यशाला आरम्भ मोदी की गारंटी देश में युवाओं के सुरक्षित भविष्य की गारंटी : - तिलकराज कांग्रेस की सरकार को बिजली का महा झटका लगा : बिहारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कसौली विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया  हिमाचल सेब उत्पादक संघ आनी  का एक दिवसीय अधिवेशन आयोजित
-
-
Total Visitor : 1,64,87,039
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy